गुप्त सूचना पर बड़ी सफलता, ललमटिया पुलिस ने अवैध शराब की खेप के साथ तस्कर को दबोचा

बासु कुमार मरीक
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो, गोड्डा (झा०खं०), महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने प्रेस वार्ता कर शराब तस्कर को दबोचने की वृतांत की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ललमटिया थाना प्रभारी रौशन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने 23 मई 2025 को सफेद बोलेरो (BR10PA-2541) से बिहार ले जाये जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जब्त की। लोहंडिया बाजार के पास बोलेरो को रोका गया, चालक प्रिंस कुमार पोद्दार (बांका, बिहार) को गिरफ्तार किया गया। वाहन से Godfather बीयर, Sterling Reserve, Signature, Blenders Pride समेत विभिन्न ब्रांड की शराब एवं एक सैमसंग मोबाइल (M55) जब्त किया गया। इस कार्रवाई में बोआरीजोर व ललमटिया थाना की संयुक्त पुलिस टीम शामिल रही।