डीसी – एसपी ने प्रमाण पत्र देकर ब्लड डोनर का बढ़ाया होंसला

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), प्रोजेक्ट जागृति के तहत जिले के सभी प्रखण्डों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ये शिविर रक्त अधिकोष, पुराना सदर अस्पताल, पाकुड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हिरणपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लिट्टीपाड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमड़ापाड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में लगाया गया। शिविर में जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मचारियों, प्रेस के प्रतिनिधि और आम नागरिकों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। उपायुक्त ने कहा कि दुर्घटना की वजह से घायल या बीमारी की वजह से रक्त की कमी से जूझ रहे व्यक्ति को, रक्त मिलने से उस व्यक्ति का जीवन बच पाता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह में रक्तदान करना चाहिए। पाकुड़ जिले में खून की कमी से किसी की मौत न हो। जिला प्रशासन इस दिशा में निरन्तर कार्य कर रहा है। प्रोजेक्ट जागृति के तहत पाकुड़ जिले में प्रत्येक माह के 24 तारीख को सभी प्रखण्डों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि अधिकाधिक संख्या में रक्त का संग्रह किया जा सके और जरूरतमंद लोगों को सही समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके। मौके पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने रक्तदाता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया।