पाकुड़
शहर में जलजमाव को लेकर डीसी – एसपी ने किया निरीक्षण

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), जिले में विगत दो दिनों से हो रही बारिश से शहर में हुए जल जमाव को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने शहरी क्षेत्र का दौरा किया। उनके साथ विशेष कार्य पदाधिकारी, प्रशासक नगर परिषद भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने शहर में कई स्थानों पर जल जमाव देखकर पानी निकासी के लिए समुचित व्यवस्था हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उचित कदम उठाने का निर्देश दिया।