मुरादाबाद

प्रेम विवाह के चार साल बाद युवक की संदिग्ध मौत, तलाक विवाद से था परेशान

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,

मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हरथला विद्या नगर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक फैक्ट्री कर्मी का शव उसके घर के फर्श पर संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। मृतक की पहचान जितिन सैनी (30 वर्ष) पुत्र जयप्रकाश सैनी के रूप में हुई है, जो पेशे से फैक्ट्री कर्मचारी था।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना शुक्रवार शाम करीब 6 बजे की है। जब जितिन की दो छोटी बहनों प्राची और गुनी ने उसे कमरे में बेहोशी की हालत में देखा तो उनके चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता, थाना प्रभारी मनीष सक्सेना और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए गए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

दोनों परिवारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौरमृतक की मां चमेली ने बताया कि चार साल पहले जितिन ने मीनू नाम की युवती से प्रेम विवाह किया था। उनकी दो बेटियां हैं दो साल की आरोही और छह महीने की गुड़िया। मां का आरोप है कि मीनू अक्सर अपने मायके चली जाती थी और उसके भाइयों ने कई बार जितिन के साथ मारपीट भी की थी। बताया गया कि दो महीने पहले मीनू के कहने पर जितिन हिमगिरि कॉलोनी में रहने लगा था, लेकिन हाल ही में किसी विवाद के चलते मीनू मायके चली गई और कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी थी। इससे जितिन मानसिक रूप से परेशान था।

डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

शुक्रवार को लंच ब्रेक में जितिन पत्नी और बच्चों को लाने ससुराल गया, लेकिन पत्नी ने आने से इनकार कर दिया। घर लौटने के बाद वह बिना किसी से बात किए कमरे में चला गया। जब काफी देर तक कोई आवाज नहीं आई तो बहनों ने देखा कि वह बेहोशी की हालत में फर्श पर पड़ा था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पत्नी का आरोप ससुराल वालों ने की हत्या

वहीं, दूसरी ओर पत्नी मीनू ने सिविल लाइंस थाने पहुंचकर ससुरालियों पर पति की हत्या का आरोप लगाया। मीनू ने बताया कि उसे पति को देखने तक नहीं दिया गया और हत्या की साजिश रची गई है। थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हत्या के आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा। फिलहाल दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और जांच जारी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button