उझारी में फुटपाथ पर अवैध कब्जा:हसनपुर-संभल मार्ग पर पैदल चलना मुश्किल

सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा : उझारी नगर में हसनपुर-संभल मार्ग पर फुटपाथ पर अवैध कब्जे से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फुटपाथ पर कई जगह ईंटों के ढेर लगे हैं। कुछ स्थानों पर अस्थायी कैंटीनें चल रही हैं। लोग पालतू पशुओं को भी फुटपाथ पर बांध रहे हैं।
वाहन खड़े किए जा रहे हैं। इससे राहगीरों को चलने की जगह नहीं मिल रही है। ग्रामीणों ने इस अतिक्रमण का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। राहगीरों को तेज रफ्तार वाहनों के बीच से गुजरना पड़ता है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए यह स्थिति खतरनाक है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर पंचायत ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जनता ने प्रशासन से फुटपाथ से अवैध कब्जे हटाने की मांग की है। उन्होंने सुरक्षित और सुगम मार्ग की मांग की है