गढ़वा थाना क्षेत्र में बाइक सवार दामाद व सास को ट्रक ने रौदा, महिला की हुई मौत, दामाद का इलाज जारी

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो।
सिंगरौली । शुक्रवार को दामाद के साथ बाइक पर बैठकर घर जा रही महिला को एक तेज गति से भागते ट्रक ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि दामाद सिपाही लाल बैगा 26 साल दुआरा से सास फूलमती बैगा पति रामस्वरूप बैगा 40 साल को लेकर गेरुई जा रहा था। बाइक जब मिसिरगवां के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के पीछे बैठी महिला बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई और बाइक चला रहा दामाद भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। हादसे को अंजाम देने वाला चालक मौके से ट्रक सहित फरार हो गया था, जिसे गढ़वा पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग और परिजन एकत्र हो गये थे। पुलिस ने बताया कि महिला के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं घायल दामाद का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का मामला दर्ज किया है।