महागामा थाना क्षेत्र अंतर्गत आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी, दिनदहाड़े दो घरों में हुई चोरी

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
गोड्डा : इन दिनों थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में इजाफा होता जा रहा है। चोरी और छिनतई की घटनाएं बढ़ती जा रही है। अपराधिक घटनाओं के उद्भेदन में पुलिस की विफलता के कारण लोगों में असंतोष गहराता जा रहा है। थाना क्षेत्र के ऊर्जानगर कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी की दो वारदातों ने क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बना दिया। अज्ञात चोरों ने बी टाइप सिंगल क्वार्टर संख्या 37/72 और सी टाइप क्वार्टर को निशाना बनाया। दोनों आवास ईसीएल कर्मचारियों फोरमैन धनंजय चक्रवर्ती और आरके सिंह के हैं।
जानकारी के अनुसार, धनंजय चक्रवर्ती अपने परिवार के साथ शादी की तैयारी के सिलसिले में पथरगामा गए हुए थे। जब वे लौटे तो घर के ताले टूटे मिले और सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि घर से नगदी, जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए गए हैं। वहीं आर के सिंह के घर पर भी उस समय कोई मौजूद नहीं था। चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए वहां भी ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दोनों घटनाओं में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आज़ाद मौके पर पहुंचे और निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मौके पर ऊर्जानगर कॉलोनी के सिक्योरिटी इंचार्ज दिनेश ओझा और प्रभारी थानेदार राज गुप्ता भी उपस्थित थे। गौरतलब हो कि ऊर्जानगर कॉलोनी में होमगार्ड की तैनाती नियमित बताई जाती है, बावजूद इसके दिनदहाड़े हुई इस चोरी की घटना ने कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पूर्व 15 मई को महागामा के पछियारी टोला से एक स्कॉर्पियो वाहन चोरी हो गया था, जिसकी जांच अब तक अधूरी है।लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।