विधायक शत्रुघ्न महतो आमजनों की समस्या से हुए रूबरू, निदान का दिलाया भरोसा

संतोष कुमार दे
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो, धनबाद जिले के झींझी पहाड़ी पंचायत के केसलपुर मैं भारतीय जनता पार्टी के अर्जुन महतो की अध्यक्षता में आयोजित सभा में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने उपस्थित जनता की समस्याओं से अवगत हुए। आमजनों ने विधायक के समक्ष पेयजलापूर्ति, सड़क निर्माण एवं सामुदायिक भवन निर्माण का भी मांग रखा। विधायक शत्रुघ्न महतो ने विश्वास दिलाया कि यथाशीघ्र साझा की गयी समस्याओं का निदान समस्या से सम्बन्धित विभाग से कराया जायेगा मौके पर आनंद कुमार, सुमित सिंह, बंटी शर्मा, आकाश महतो, रोहित महतो, पप्पू मोदक, राजू मोडक, रोहित मोदक, रोहित चौहान, राम महतो, जानकी सोनार ,जीतू भारत, कंचन चौरसिया समेत पंचायत समिति प्रतिनिधि अर्जुन महतो, सुरेश बावड़ी व विवेक महतो सहित काफी संख्या में आम-जनों उपस्थित थे।