निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन


नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
बाराबंकी। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नेशनल क्लिनिक के तत्वाधान मे गुरुवार को कस्बा रामपुर कटरा मे निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया मेडिकल कैम्प मे विषेयज्ञ डाक्टरों द्वारा 224 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओ का वितरण किया।
फ्री मेडिकल कैम्प का फीता काट कर उद्घाटन करते हुए जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अहमद शहंशाह ने कहा कि
शिविर के माध्यम से खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी मदद मिलती। ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर में पहुंच कर सभी प्रकार की बीमारियों की जाँच कराकर उपचार करा सकते हैं। उन्होंने इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविर अन्य क्षेत्रों में भी कराए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर जरूरमंद मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना बहुत बड़ी मानव और राष्ट्रसेवा है । तथा बहुत ही बड़ा नेक काम है जिससे तमाम लोगो की दुआएं मिलती है। ऐसे आयोजनों में लोगो को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
हड्डी रोग विशेषज्ञ डा0 जाहिद खान की अगुवाई मे नेशनल क्रिटीकेयर एण्ड डायलसीस सेंटर के डायरेक्टर डा0 फर्रुख हुसैन किदवाई, जनरल फिजिशियन डा0 रिजवान किदवाई, डा0 सफवान किदवाई, डा0 सायमा अजीम,डा0 शफ़ीक, डा0 फुरकान, रिलीफ हॉस्पिटल लखनऊ के डायरेक्ट डा0 मुबसीर खान कस्बा सहित दूरदराज गांवों से आए मरीजाें की जांच की कर दवाए उपलब्ध कराई।
इस मौक़े पर जिला पंचायत सदस्य मो0 कलाम समाजसेवी मो0 नसीम खान, डा0 कामिल, मो0 रईस अदनान किदवाई, मो0 आदिल किदवाई, नदीम अहमद, मो0 नोमान, मो0 उस्मान, सैय्यद सादत , सुफियान बाबा, सदाम मसूद, मुजीब अहमद पल्ल्वी पटेल, अर्जुन कुमार, राहुल यादव मौजूद रहे।