गोड्डा
अनियंत्रित वाहन सड़क से दूर सूखा तालाब में गिरा

बासु कुमार मरीक
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो, गोड्डा (झा०खं०), ललमटिया थाना क्षेत्र पहाड़पुर गांव के समीप बोआरीजोर मुख्य सड़क पर अनियंत्रित वाहन सड़क से दूर सूखा तालाब में जा गिरा। घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को पाकड़ कर रखा है, गांव के कुछ लोगों की घायल होने की सूचना मिल रही है। आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया है, घटना लगभग सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि वाहन साहेबगंज जिले के बरहेट से कुसुमघाटी की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। वही समाचार लिखे जाने तक पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने हेतु प्रयासरत थे।