अमरोहा
अमरोहा में तेंदुए को देख ग्रामीणों ने मचाया शोर:खेतों से भागकर ईंट भट्ठे में छिपा, वन विभाग की टीम पहुंची

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा के थाना नौगावां सादात क्षेत्र में शनिवार सुबह एक तेंदुए ने दहशत फैला दी। दाऊद सराय गांव में खेतों की ओर जा रहे किसानों ने तेंदुए को देखा। किसानों के शोर मचाने पर तेंदुआ पास के बंद पड़े ईंट भट्ठे में जा छिपा।
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम तेंदुए को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रही है। सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को भट्ठे से दूर हटा दिया गया है। ग्रामीणों ने भट्ठे के आसपास घेराबंदी कर रखी है। यह घेराबंदी इसलिए की गई है ताकि तेंदुआ आबादी वाले इलाके में न जा सके। वन विभाग की टीम तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रास्ता दे रही है।