ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा के साथ मनचलों की छेड़छाड़, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया

-छात्रा ने पुलिस अंकल, पुलिस अंकल कहकर दिखाई हिम्मत लगाई सुरक्षा की गुहार पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया
नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो ।
कांधला। ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा के साथ बाइक सवार तीन मनचलों ने छेड़छाड़ की हरकत करते हुए मोबाइल नंबर की मांग की छात्रा ने शोर मचा दिया। आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से एक आरोपी को पकड़कर हिरासत में ले लिया, दो आरोपी मौके से फरार हो गए आरोपियों के भागने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। रविवार को कस्बा निवासी छात्रा अपनी सहेलियों के साथ नगर के एक कोचिंग सेंटर पर ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी। आरोप है कि बाइक सवार मनचले आए दिन छात्रा का पीछा करते हुए परेशान कर रहे थे। जैसे ही छात्रा कस्बे के जैन स्थानक के समीप पहुंची तो बाइक पर सवार तीन मनचलों ने छात्राओं के आगे ओवरटेक करते हुए बाइक खड़ी कर दी और एक छात्रा का हाथ पकड़ कर जबरदस्ती मोबाइल नंबर की मांग की। छात्रा ने हिम्मत जुटाते हुए बाजार में तैनात पुलिस कर्मियों को आवाज लगाते हुए पुलिस अंकल, पुलिस अंकल कहकर सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस कर्मियों को आता देख आरोपी भागने का प्रयास करने लगे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मौके पर दो युवकों को पकड़ लिया। एक आरोपी पुलिसकर्मी के चंगुल से छूटकर फरार हो गया और अपने दूसरे अन्य साथी के साथ भाग खड़ा हुआ। दोनों आरोपी मनचलों के भागने की पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अपने साथ थाने ले गई। पुलिस अन्य दोनों मनचलों की तलाश में जुटी हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह का कहना है कि एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ करने के बाद दोनों अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।छात्राओं की ओर से कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।