कोर्ट के आदेश की अवेहलना कृषिभूमि पर कब्जा करने का लगाया आरोप

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो
कांधला : कोर्ट के आदेश के बाद निर्माण कार्य किए जाने को लेकर आपत्ति जताते हुए किसान ने समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर निर्माण कार्य रूकवाएं जाने की मांग की। जिस पर अधिकारियों ने मामले में कार्यवाही के आदेश दिए।
नगर के मौहल्ला शेखजादगान निवासी किसान जितेन्द्र कुमार ने समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर बताया कि खसरा नंबर 1152म, 1153म, 1153म., व 1160, 1151 में विपक्षी राजेन्द्र सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी शिवाजी नगर सहारनपुर व संदीप, मांगेराम, जयवीर द्वारा एक वाद संख्या 59/2025 माननीय न्यायालय सिविल जज (जू0डि0) कैराना में 11/04/2025 को दायर किया। जिसमें माननीय न्यायालय से यथा स्थिति जमीन पर आदेश पारित किए थे। जिसके बाद भी विपक्षी राजेन्द्र सिंह व उसके साथियों के द्वारा लगातार अपनी भूमि पर निर्माण कार्य कर रहे है। जिसकी सूचना उसके द्वारा कांधला थाना व हल्का लेखपाल को दी गई थी, जिस पर पुलिस व लेखपाल द्वारा निर्माण कार्य रूकवा दिया गया था। आरोप है कि न्यायालय के आदेश के बाद भी उक्त विवादित भूमि पर लगातार माननीय न्यायालय के आदेशों की अवेहलना कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। शिकायतकर्त्ता ने अंदेशा जताया है कि उक्त लोग उनकी भूमि पर भी कब्जा करने की फिराक में है, सभी आरोपी भूमाफिया है, तथा इन सबके खिलाफ सिविल व फौजदारी के दर्जनों अभियोग जनपद सहारनपुर व शामली में अलग अलग थानों में पंजीकृत है। शिकायतकर्त्ता ने न्यायालय के अग्रिम आदेश तक उपरोक्त भूमि पर कोई भी निर्माण कार्य न करांए जाने व उक्त भूमि की पुलिस व लेखपाल के द्वारा वीडियोंग्राफी कराई जाएं, ताकि उक्त लोग कोई भी निर्माण कार्य न कर पाएं।