अमरोहा में भाजपा नेता पिंटू भाटी पर कार्रवाई:सीएमओ से विवाद के बाद गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज, एक अन्य व्यक्ति भी नामजद

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
अमरोहा : पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने जनपद में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अल्ट्रासाउंड सेंटर में पार्टनर और भाजपा नेता पिंटू भाटी समेत दो लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की धारा 3/4 के तहत कार्रवाई की है। मामला सीएमओ के साथ हुए विवाद से जुड़ा है। सीएमओ ने पिंटू भाटी और धर्मेंद्र सिंह समेत 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि इन लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली और सीएमओ को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वे ऐसे लोगों की पहचान कर रहे हैं जो समाज में अशांति फैलाते हैं। कार्रवाई में नामजद आरोपियों में पिंटू भाटी गांव फिरोजपुर बदलू थाना हसनपुर के निवासी हैं। वहीं दूसरे आरोपी धर्मेंद्र सिंह कोट पूर्वी कुम्हारान हसनपुर के रहने वाले हैं।