अमरोहा में बसपा नेता के घर से चोरी की कोशिश


घर में सो रहे भाई की नींद खुली तो चोर सामान छोड़कर भागे, 10 लाख की ज्वैलरी बरामद
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा : नौगावां सादात थाना क्षेत्र में बसपा नेता नूर अब्बास के घर चोरी को कोशिश की गई। घटना शनिवार देर रात की है। नूर अब्बास परिवार के साथ नजीबाबाद में एक कार्यक्रम में गए थे। उनका भाई रात 11:30 बजे घर लौटा और सो गया। रात करीब 12 बजे खटखटाहट की आवाज सुनकर उसकी नींद खुली। उसने समझा कि बड़े भाई आए हैं। उसने आवाज लगाई और भाई को फोन किया। नूर अब्बास ने बताया कि वे अभी घर नहीं आए हैं।
पुलिस ने बरामद किया सामान
तब उसे एहसास हुआ कि घर में चोर घुसे हैं। उसने शोर मचा दिया। आसपास के लोग जमा हो गए। चोर 10 लाख रुपए की ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान अपने बैग में रखकर भागने लगे। हड़बड़ी में वे बैग वहीं छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।