भीम आर्मी ने आयोजित किया दलित, मुस्लिम एवं पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन

नेशनल प्रेस टाइम ,ब्यूरो।
बरेली। मीरगंज क्षेत्र में भीम आर्मी द्वारा एक भव्य दलित, मुस्लिम एवं पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भीम आर्मी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलदीप भार्गव उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं ने सिंधौली चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर डॉ. भार्गव का भव्य स्वागत किया। जनसैलाब के साथ निकाले गए रोड शो के माध्यम से वे कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे, जहां उपस्थित जनसमूह ने उनका जोरदार अभिनंदन किया। अपने संबोधन में डॉ. भार्गव ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “गांव-गांव की जनता भाजपा की अत्याचारपूर्ण नीतियों और गुंडागर्दी से त्रस्त है। अब वक्त आ गया है कि भीम आर्मी का हर कार्यकर्ता जनता के सुख-दुख में सहभागी बनकर उन्हें भाजपा के चंगुल से मुक्त कराए।” उन्होंने 2026 के पंचायत चुनाव को परिवर्तन का अवसर बताते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि “इस बार भाजपा को करारा जवाब देना है।”
सम्मेलन में भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव एडवोकेट विकास बाबू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल वाल्मीकि, जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम, दुर्वेश अली अंसारी, तहसील अध्यक्ष अंकित सागर, विधानसभा अध्यक्ष रवि चौधरी, सिद्धांत गौतम, राहुल गंगवार, विपिन कुर्मी, पवन गंगवार, मंजू देवी, जफर खान, पिंटू सागर, सौरभ भारतीय, सुरेश कोरी, शंकर वाल्मीकि, सोनू सागर, भरत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।