गांव की सुख-समृद्धि के लिए चेतन नाथ जी कर रहे मौन तपस्या

शिव मंदिर परिसर बना आस्था का केंद्र
मनोज त्यागी
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
गाजियाबाद। मोदीनगर तहसील के अंतर्गत गांव खिंदौड़ा स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में चेतन नाथ जी महाराज मौन धारण कर तपस्या में लीन हैं। तपस्या की यह साधना श्री श्री सरभंगी बाबा गुरु समाधि महाराज को धूना चेतन करते हुए की जा रही है। तपती धूप में मौन रहकर की जा रही यह तपस्या क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं के लिए आस्था व प्रेरणा का केंद्र बन गई है।
ग्रामीणों के अनुसार, यह पहली बार है जब चेतन नाथ जी महाराज इस प्रकार की मौन साधना कर रहे हैं। उनके गुरु छोटे नाथ जी महाराज ने बताया कि यह तपस्या गांव की सुख-समृद्धि और कल्याण के लिए की जा रही है। तपस्या का आरंभ 21 अप्रैल से हुआ है, जो कुल 41 दिनों तक चलेगी।
तपस्या प्रतिदिन सुबह 11:15 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक की जाती है, जिसमें तीन घंटे पंद्रह मिनट का समय मौन साधना में बिताया जाता है। इसके साथ ही 36 दिवसीय सूर्य कर्ण तपस्या भी सम्मिलित है, जो 17 अप्रैल से जारी है।
चेतन नाथ जी महाराज मूल रूप से गाजियाबाद जिले के निवासी हैं। उनके गुरु छोटे नाथ जी महाराज ने बताया कि चेतन नाथ जी ने लगभग दो वर्ष पूर्व उन्हें गुरु के रूप में स्वीकार किया था।