ठेकेदार नईम शास्त्री गिरफ्तार, सिल्ट से युवक की कुचलकर हत्या करने का मामला

नेशनल प्रेस टाइम ,ब्यूरो।
बरेली। बारादरी पुलिस ने नगर निगम के चर्चित ठेकेदार और आरएसएस के मुस्लिम मंच के नेता को गिरफ्तार कर लिया। ठेकेदार पर नवादा शेखान निवासी सुनील कुमार प्रजापति (45), पुत्र गिरवर सिंह की सिल्ट से दबकर हुई मौत के मामले में लापरवाही के आरोप हैं। 22 मई को घटना में सुनील की मौत हो गई थी।
22 मई की शाम करीब 4 बजे सुनील कुमार अपने घर के पास झाड़ियों के बीच पेड़ की छांव में आराम कर रहे थे। उसी समय नगर निगम के ठेकेदार द्वारा सतीपुर मोहल्ले से लाए गए सिल्ट से भरे ट्रैक्टर को लापरवाही से चलाते हुए झाड़ियों में घुसा दिया गया। जिससे ट्रैक्टर सीधा सुनील पर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने और दम घुटने से सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के पिता गिरवर सिंह की तहरीर पर थाना बारादरी में ठेकेदार नईम शास्त्री व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक और ठेकेदार दोनों फरार थे।