सहारनपुर
एचटी लाइन के नीचे पोल लगाने की मांग

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
गंगोह, सहारनपुर। गांव फतेहचन्दपुर के खेतों में नीचे लटक रहे हाईटेशन लाइन के तारों को किसानों ने दुरूस्त कराने की मांग की है। निवासी किसान कुलवीर सिंह, सुभाषचंद, अशोक, शिवकुमार, महावीर आदि का कहना है कि के उनके खेत गांव तबर्रकपुर के रकबे में स्थित है। खेतों से लगने वाले चकमार्ग से होकर गुजर रही एचटी लाइन के तार नीचे लटक रहे है। फसलोंके समय तारों से टकराकर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। तारों से बचने के लिए किसानों को करीब तीन किलोमीटर दूर दूसरे रास्ते से होकर जाना पड रहा है। किसानों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से लाइन के नीचे पोल लगवाने की मांग की है।