रामपुर शाहबाद

डीएम और एसपी ने किया शाहाबाद में पुस्तकालय और मीटिंग हॉल निर्माण के लिए जमीनों का मुआयना

चौड़ा होगा शाहाबाद – रामपुर- बाजपुर स्टेट हाईवे मिट्टी का कार्य शुरू कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश 

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो

रामपुर शाहबाद। नगर विकास विभाग द्वारा शाहबाद में पुस्तकालय बनाया जाएगा, जिसके निर्माण के लिए कई जगहों पर जमीनों को देखा गया। अततः शनिवार को डीएम जोगिंदर सिंह ने शाहबाद पहुंचकर स्थानीय प्रशासन के प्रस्ताव पर चंदौसी तिराहे स्थित पुराने सीओ ऑफिस के भवन की जमीन पर पुस्तकालय बनाए जाने की हरी झंडी दी। साथ ही साथ शाहबाद के खंड विकास कार्यालय में प्रस्तावित बहुउद्देशीय मीटिंग हॉल के निर्माण के लिए ब्लॉक कार्यालय के पीछे खाली पड़ी जमीन का चयन किया गया। डीएम और एसपी ने उससे पहले शाहबाद – रामपुर स्टेट हाइवे के चौड़ीकरण के लिए चल रहे मिट्टी के कार्य को भी देखा। वहीं शाहबाद रामपुर मार्ग पर रेवड़ी तिराहे पर बन रही पुलिस चौकी का डीएम जोगिंदर सिंह और एसपी विद्यासागर मिश्रा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। डीएम जोगिंदर सिंह ने बताया कि शाहबाद – रामपुर- बाजपुर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए सड़क के दोनों तरफ चल रहे मिट्टी डालने के कार्य का निरीक्षण किया गया। जल्द ही यह सड़क चौड़ी हो जाएगी। सड़क चौड़ी होने से मुख्यालय जाने के लिए लोगों को बहुत राहत मिलेगी। ब्लॉक में साढ़े तीन करोड़ की लागत से बहुउद्देशीय मीटिंग हॉल बनाया जाएगा, जिसके लिए आज भूमि का चयन किया गया है। वहीं नगर विकास विभाग द्वारा शाहबाद नगर में बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाइब्रेरी बनाई जाएगी जो कि सरकारी कार्यालय के खंडहर भवन को तोड़कर उस जमीन में बनेगी। इस दौरान एसडीएम हिमांशु उपाध्याय, तहसीलदार राकेश चंद्रा, ईओ पुष्पेंद्र सिंह राठौर, कोतवाल पंकज पंत, बीडीओ प्रमोद कुमार, चेयरमैनपति वसीम खा आदि रहे।

…………………….

शाहबाद के पुराने तहसील ग्राउंड का होगा सौंदर्यीकरण, बनेगी टंकी

शाहबाद। शहर के बीचोबीच पुरानी तहसील के खाली पड़े मैदान के दिन अब बहुंरने वाले है। मैदान का सौंदर्यीकरण के साथ उसमें पार्क का निर्माण कराया जाएगा वहीं एक तरफ पानी की टंकी भी बनेगी। डीएम जोगिंदर सिंह ने ईओ को निर्देशित करते हुए पुरानी तहसील के मैदान का सौंदर्यीकरण के साथ पार्क बनाए जाने के निर्देश दिए। 

…………….

साढ़े तीन करोड़ से ब्लॉक में मीटिंग हाल का होगा निर्माण

शाहबाद। खंड विकास कार्यालय में प्रस्तावित मीटिंग हॉल के लिए जमीन का चयन करने के बाद डीएम जोगिंदर सिंह ने बताया कि ब्लॉक में साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से बहुउद्देशीय मीटिंग हॉल बनाया जाएगा। 

………………….

7 से 8 माह में तैयार हो जाएगा शाहबाद- रामपुर- बाजपुर स्टेट हाइवे 

शाहबाद। रामपुर- शाहबाद स्टेट हाइवे के चौड़ीकरण के लिए सड़क के दोनों तरफ मिट्टी डाले जाने का कार्य शुरू हो चुका है। शनिवार को डीएम जोगिंदर सिंह ने मिट्टी के काम का निरीक्षण किया। मिट्टी का काम धीमी गति से होने पर कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मार्ग का काम 7 से 8 माह में पूरा हो जाएगा। इस मार्ग के चौड़ीकरण से होने से लोगों को बहुत राहत मिलेगी। रामपुर जाने वाले राहगीरों को बहुत फायदा होगा। हालांकि पीडब्ल्यूडी विभाग ने बताया कि फिलहाल मिट्टी का काम चल रहा है, वन विभाग की एनओसी मिलते ही कार्य शुरू हो जाएगा।

……………..

कांजी हाउस की जमीन पर बनेगा बहुमंजिला मार्केट

शाहबाद। लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से शाहबाद में डीएम के निर्देश पर कोतवाली के बराबर कांजी हाउस की जमीन पर बहुमंजिला मार्केट का निर्माण कराया जाएगा। शनिवार को डीएम जोगिंदर सिंह ने जमीन का मुआयना करते हुए ईओ पुष्पेंद्र सिंह राठौर को जमीन पर बहुमंजिला मार्केट बनाकर लोगों को रोजगार दिए जाने के निर्देश दिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button