चिकित्सक हुआ ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
कांधला। कस्बा निवासी एक प्राइवेट चिकित्सक ऑनलाइन शॉपिंग करने के चक्कर में धोखाधड़ी का शिकार हो गया। पीड़ित ने फिलिप कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन समान मंगाया था। सामान की जगह पर पैकिंग में पानी की बोतल व गत्ता भरा हुआ निकल गई। पीड़ित ने अपना वीडियो वायरल कर लोगों को जागरुक करते हुए ऑनलाइन समाना नहीं करने की अपील की है। कस्बा निवासी डॉक्टर मुस्तकीम ने शनिवार को बताया कि उसने कई दिन पूर्व मोबाइल पर एक पंखे का ऐड देखा था जिसमें भारी छूट दिखाई गई थी। और होम डिलीवरी की सुविधा दी जा रही थी। पीड़ित ने फिलिप कार्ड के माध्यम से पंखा बुक करते हुए ऑनलाइन शॉपिंग की थी। शनिवार को डिलीवरी बॉय पीड़ित का सामान लेकर पहुंचा और देकर वापस चला गया। जब थोड़ी देर के बाद पीड़ित ने पैकिंग खोलकर देखा तो उसकी अंदर से एक पानी की बोतल व गत्ता भरा हुआ हुआ निकला। पीड़ित चिकित्सक ने शिकायत कंपनी के पास की तो कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि उनका पैकिंग खुलने के बाद कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। पीड़ित चिकित्सक ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए लोगों को जागरुक कर बताया कि कोई भी ऑनलाइन सामान की शॉपिंग ना करें जो समय रहते धोखाधड़ी का शिकार होने से बच सके। चिकित्सा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।