मेडिकल स्टोरों पर धड़ल्ले से बिक रहे नशे के इंजेक्शन

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
कैराना : मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन व दवाइयों का कारोबार अपने चरम पर है। नशे की लत के शिकार युवाओं को बड़ी आसानी से नशे के इंजेक्शन उपलब्ध हो जाते है। ड्रग विभाग इस ओर से अपना मुंह फेरे हुए है। नशे के प्रतिबंधित इंजेक्शन और दवाइयों की बिक्री का धंधा करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक थोड़े से मुनाफे के लालच में युवाओं को समय से पहले मौत की ओर धकेल रहे है। शनिवार को पालिका मार्किट की दूसरी मंजिल से गिरा युवक इसका उदाहरण है। ड्रग विभाग की नीरसता व कर्तव्यविमुखता ऐसे मेडिकल स्टोर संचालकों के मनोबल व अवैध इनकम में वृद्धि कर रहा है। यदि औषधि विभाग पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करे तो प्रतिबंधित दवाइयों के काले कारोबार पर अंकुश लगाया जा सकता है।