अमरोहा

किसानों को 2-4 घंटे बिजली, फसलें सूखने का खतरा

हसनपुर में भाकियू की पंचायत में विद्युत अधिकारियों का घेराव, मांगों को लेकर हंगामा

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो

अमरोहा : हसनपुर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की मासिक पंचायत नवीन मंडी स्थल पर आयोजित की गई। पंचायत की अध्यक्षता पतराम सिंह ने की, जबकि संचालन ब्लॉक अध्यक्ष काले सिंह ने किया। किसान नेताओं ने बताया कि हसनपुर क्षेत्र में किसानों को सिर्फ 2-4 घंटे बिजली मिल रही है। इससे फसलें सूखने का खतरा पैदा हो गया है। नूरपुर खुर्द गांव में एक सप्ताह से विद्युत लाइन कटी हुई है। इससे अधिकांश लोगों की बिजली बंद है।

किसानों ने कई समस्याएं उठाईं। झकड़ी फीडर तालाब के पास टूटे विद्युत पोल और तारों की मरम्मत की मांग की। मंडी का गेट नंबर 2 खोलने की मांग भी रखी। झकड़ी भदौरा मार्ग की खराब स्थिति पर नए निर्माण की मांग की गई।

किसानों ने मध्य गंगा नहर में जल्द पानी छोड़ने की मांग की। उन्होंने बैंकों द्वारा केसीसी पर छूट न मिलने का मुद्दा भी उठाया। पंचायत में विद्युत अधिकारियों का घेराव किया गया। बैठक में महेश पहलवान, महावीर सिंह, संजीव बालियान, महेश ठाकुर, चंचल सिंह, हुकम सिंह, आनंदपाल सिंह, हरिओम सिंह, सीता आर्य और नीलम चंदा समेत कई किसान नेता मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button