जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के इलेक्ट्रिक बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मथुरा। जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में लगे इलेक्ट्रिक बोर्ड में दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की सूचना अस्पताल के कर्मचारियों ने दमकल विभाग को दी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अस्पताल में दोपहर के समय ऑक्सीजन प्लांट चल रहा था। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ और इलेक्ट्रिक बोर्ड में आग लग गई। आग धीरे-धीरे तेज होती गई। अस्पताल में मरीज के परिजन ने आग की सूचना कर्मचारियों को दी तो आनन-फानन कर्मचारियों ने दमकल और अस्पताल के सीएमएस को अवगत कराया। दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। सीएमएस डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। तत्काल आग पर काबू पा लिया गया। वहीं इलेक्ट्रीशियन को जल्द सही के साथ प्लांट शुरू करने के निर्देश दिए।