बाराबंकी
सोलर पंप लगवाने के नाम पर ठगीबाराबंकी साइबर सेल ने 1.26 लाख रुपए कराए वापस

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
बाराबंकी : साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज गांव के निवासी सुशील कुमार के साथ सरकारी सोलर पंप लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई।
पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी सदर सौरभ श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम सेल ने कार्रवाई शुरू की।
साइबर सेल ने संबंधित बैंक और मर्चेंट से तत्काल संपर्क किया। खाते को होल्ड कराया गया। इसके बाद ठगी गई पूरी राशि 1,26,000 रुपए पीड़ित सुशील कुमार के खाते में वापस करा दी गई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़ित को राहत मिली।