दम मारो दम से लेकर पूरा लंदन ठुमकदा तक का जिला प्रशासन और नेताओ ने उठाया लुत्फ, जनता दिखी परेशान

सिंगरौली महोत्सव का हुआ आगाज, नहीं पहुंचे आदित्य नारायण, रुपाली जग्गा ने संभाला मंच
नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
सिंगरौली । 17वें सिंगरौली महोत्सव का शुभारंभ शनिवार की शाम गणेश वंदना के साथ पंचायत राज्य मंत्री राधा सिंह, सांसद डॉ. राजेश मिश्रा और विधायक रामनिवास शाह ने दीप प्रज्वलित कर किया। जहां वॉलीवुड के मशहूर कलाकारों ने कार्यक्रम में समां बांध दिया। कार्यक्रम को लेकर राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम दर्शको से खचाखच भरा रहा। इधर बता दे कि सिंगरौली महोत्सव का आगाज हो गया है। जहां वॉलीवुड के मशहूर गायिका रूपाल्ली जग्गा अपना स्टेज प्रस्तुति दी। वॉलीवुड के कलाकारों के संगीत को सुनकर दर्शक मत्रमुग्ध हो गये। जहां दर्शको ने ने ताली बजाकर कलाकारों का हौसला अफजाई किया। स्टेडियम में पहुंचे लोग बड़े कलाकारों को मंच पर देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। जहां कलाकारों ने भी दर्शको का दील जितने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये थे। इस दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह, महापौर रानी अग्रवाल, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह, पूर्व विधायक रामलल्लू बैस, सुभाष वर्मा, जनपद अध्यक्ष प्रणव पाठक, प्रेमवती खैरवार, पंडित एनपी मिश्र, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा सहित जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी व आमजनता मौजूद रहे। वही सिंगरौली महोत्सव को लेकर स्टेडियम में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। ताकि सुरक्षा में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो।
नहीं पहुंचे आदित्य नारायण
आप को बता दे सिंगरौली महोत्सव के आगाज में जाने-माने सिंगर आदित्य नारायण नहीं पहुंचे थे। जिससे स्टेडियम में पहुंची जनता मायूस सी नजर आई। शासन प्रशासन ने प्रचार प्रसार कर जनता के बीच जोरो से बताया था की सिंगरौली महोत्सव के आगाज के दिन जाने-माने सिंगर आदित्य नारायण महोत्सव का आगाज करेंगे लेकिन किसी कारण वश शायद उनका आना नहीं हो पाया जिससे जनता की उम्मीद पर पानी फिरता नजर आया।वही लोगो ने बताया कि जनता को लेकर प्रशासन की ओर से कोई खास व्यवस्था नहीं की गई थी प्रशासन ने सिर्फ प्रशासनिक अमला और नेताओं के लिए वाटरप्रूफ टेंट लगाकर सिंगरौली महोत्सव का आनंद लेने के लिए व्यवस्था की गई थी वही जनता के लिए खुले स्टेडियम में कुछ कुर्सियां लगाकर उनकी व्यवस्था की गई थी वहीं लोगों ने बताया कि प्रशासन महोत्सव में सही से मैनेजमेंट ना होने के कारण व्यवस्था में कमी सी नजर आती दिखी।
26 को महोत्सव के मुख्य अतिथि होंगे विधानसभा अध्यक्ष
म.प्र. विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर 26 मई को दो दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली आ रहे हैं। जहां 26 मई की शाम सिंगरौली महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस संबंध में सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने। ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सिंगरौली दौरा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि 26 मई के दोपहर हवाई जहाज से सिंगरौली पहुंचेंगे। इसके बाद राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम बैढ़न में आयोजित सिंगरौली एवं नगर महोत्सव कार्यक्रम में शाम 7 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे। इसके बाद दूसरे दिन दोपहर 1 बजे जिला मुख्यालय बैढ़न से भोपाल के लिए हवाई जहाज से रवाना हो जाएंगे।