सऊदी अरब से लौटे युवाओं के पेट से निकल रहा सोना,पुलिस के उड़े होश

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो ।
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। देर रात रामपुर जनपद के टांडा निवासी कुछ युवकों को पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से आजाद कराकर हिरासत में लिया था। ये युवक सऊदी अरब और दुबई से लौटे थे। इन 6 लोगों का बदमाशों ने बीच रास्ते अपहरण कर लिया। सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। मुठभेड़ में दो बदमाशों को एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने सभी 6 लोगों को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाकर अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस को शक था कि ये लोग सोना तस्करी से जुड़े हुए हो सकते हैं। पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों को जिला अस्पताल ले आई और उनकी स्कैनिंग कराई गई जहां पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ। हिरासत में मौजूद सभी युवकों के पेट में सोना छिपा हुआ था। जो इन्होंने विदेश से आने से पहले खाया था। मिली जानकारी के अनुसार अब तक दो युवकों के पेट से करीब 150 ग्राम सोना निकाला जा चुका है,वहीं शेष युवकों की स्कैनिंग को जा रही है।
वहीं मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल ने दो युवकों के पेट से 7 गोलियां निकाले जाने की पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने बताया कि इन लोगों के पेट में दवाई डालकर सोना निकालने की कोशिश की जा रही है।
यह है मामला
घटना पर जानकारी देते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मूंढापांडे थाना इंस्पेक्टर को एक सूचना मिली की कुछ लोग दिल्ली से काम करके आ रहे थे जो की संभावित विदेश में कहीं काम करते हैं वह जैसे ही मूंढापांडे थाना क्षेत्र पहुंचे उनको एक बोलेरो और एक स्विफ्ट कर ने आगे से ओवरटेक करके रोक लिया और उन्हें जबरन गाड़ी में डालकर मूंढापांडे थाना क्षेत्र की चौकी रौंढा झोड़ा तरफ जंगलों में ले गए, जब पुलिस ने उनका पीछा किया और जंगल में उनको घेर लिया तो पुलिस को आते देख वहां से भागने का प्रयास किया इसके बाद पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की कांबिंग की गई काफी देर बाद जब दो बदमाशों ने अपने आप को घिरता हुआ देखा तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जबकि दो बदमाश मौका पाकर फरार हो गए हैं। जिन लोगों को किडनैप किया गया था उनसे पूछताछ की गई है। इन्होंने बताया कि यह लोग विदेशी नौकरी कर कर आ रहे थे बदमाशों द्वारा इन लोगों को इसलिए उठा लिया था की इन्होने अपने पास गोल्ड छुपा रखा है। जांच कराई जा रही है और फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस की टीम काम कर रही है जल्द ही इस घटना में बड़ा खुलासा किया जाएगा।
युवक के पेट में लगभग 700 से 800 ग्राम तक सोना होता है
इन सोना तस्करों ने सोना निकलवाने के चक्कर में एक और युवक इमरान पुत्र युसुफ का भी ऑपरेशन कराकर सोना निकालवाया गया है। शिकायती पत्र में बताया गया है कि एक युवक के पेट में लगभग 700 से 800 ग्राम तक सोना होता है। पिछले वर्ष लगभग 29 युवा एयपोर्ट लखनऊ से भागे थे,जिसके बाद 08 कस्टम अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था। ये युवा इन्ही तस्करों द्वारा भेजे गए थे। आजकल ये तस्कर इन युवाओं को मुम्बई एयरपोर्ट पर उतार रहें है। ये तस्कर पैसा हवाला द्वारा विदेशों में भेजते हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि टाण्डा रामपुर के ऐसे युवाओं की सूची तैयार की जाए जो विदेश से लौटे हैं,उनकी जाँच कराई जाए तो आज भी उन यात्रियों के पेट में सोना मिल जाएगा। आज भी टाण्डा के 20 से 25 युवा पेटों में सोना लेकर धूम रहे है।