रविवार को जीजीआईसी में आयोजित समर कैंप के पांचवें दिन स्वास्थ्य से संबंधित दी जानकारी

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो
रामपुर शाहबाद। रविवार को जीजीआईसी में आयोजित समर कैंप के पांचवें दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद की डॉक्टर वतन कौर द्वारा सीपीआर विधि और प्राथमिक उपचार में दी जाने वाली दवाओं के बारे में जानकारी दी।छात्राओं को सीपीआर विधि के विषय में डेमो देकर हार्ट अटैक के दौरान प्राथमिक उपचार देकर मरीज की जान बचाने के बारे में बताया गया। साथ ही साथ प्राथमिक चिकित्सा के दौरान मरीजों को दी जाने वाली जरूरी दवाओं के बारे में जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम चिकित्सा अधीक्षक डॉ चंदेल के आदेशानुसार आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीपीआर विधि के बारे में डॉक्टर ने बताया गया कि आपकी जागरूकता किसी की जान बचा सकती है। छात्राओं ने सीपीआर विधि की पूरी प्रक्रिया को सिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान जीजीआईसी प्रधानाचार्या वंदना शर्मा, डॉ वतन कौर आदि रहे।