विभिन्न पदको से नवाजे गए इंस्पेक्टर विजय कुमार शुक्ल हुए सेवानिवृत

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
अमेठी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बदलापुर के मेंहदा गांव निवासी विजय कुमार शुक्ल सीमा सुरक्षा बल में लगभग 39 साल की सेवा करने के उपरांत जुलाई 2024 को इंस्पेक्टर रैंक से सेवानिवृति हुए थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित किया । उनके सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें 23 मई 2025 को राष्ट्रपति पुलिस सेवा पदक,(मेरिटोरियस सर्विस) से गृहमंत्री भारत सरकार अमित शाह द्वारा सम्मानित किया गया। बताते चलें की राम बहादुर शुक्ल के 6 पुत्रों में दूसरे पुत्र के रूप में जन्मे विजय कुमार शुक्ल का छात्र जीवन से ही देश के प्रति सेवा व समर्पण का जज्बा रहा। 20 दिसंबर 1985 में सीमा सुरक्षा बल में भर्ती होने के पश्चात देश के विभिन्न दुर्गम क्षेत्रों में अपनी सेवा प्रदान की उनके साहस ,वीरता व अदम्य कौशल के लिए अनेकों सम्मानों से जैसे कि अति उत्कृष्ट सेवा पदक से माननीय गृह मंत्री द्वारा पहले भी सम्मानित किया जा चुका है। अपने बधाई संदेश में डॉ अर्जुन शुक्ल ने कहा कि हमारे भाई को सम्मान मिलने से परिवार व जिला का सम्मान बढा हैं। रामजी तिवारी, के के शुक्ला, डॉ पवन कुमार पाण्डेय, गिरवर दयाल शुक्ल कन्हैयालाल शुक्ल राम गोपाल शुक्ल आशीष शुक्ल ,अनिल मिश्र, अरूण द्विवेदी, नन्हे लाल , सहित कई लोगों ने बधाई दी।