मोरवा में ब्लास्टिंग से गिरा मकान के छत का हिस्सा, लोगों को आईं चोटें

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
सिंगरौली। एनसीएल की परियोजनाओं में हो रही तीव्र ब्लास्टिंग से मोरवा के लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं। आए दिन ब्लास्टिंग से लोगों के घरों को नुकसान पहुंचाने की सूचना मिलती रहती है। बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा मानसून के समय में और भी बढ़ सकता है, क्योंकि मोरवा क्षेत्र में जब बीच बाजार में ऐसी दुर्घटनाएं पेश आ रही है, तो खदान के मुहाने पर बसे लोगों का क्या हाल होगा। ताजा मामला मोरवा के पुराने बाजार स्थित कलाम टेलर्स का है। जहां आज दिन शनिवार की दोपहर ब्लास्टिंग के दौरान छत का हिस्सा टूटकर गिर गया। इस दौरान वहां दुकान के मालिक मो. अतहर समेत वहां कार्य कर रहे पुष्पेंद्र नामदेव, सरबजीत शर्मा एवं ग्राहक विनोद गुप्ता मौजूद थे। जिन्हें हल्की चोटें आई हैं। इस घटना के बाद सर्वजीत शर्मा ने इस बाबत मोरवा थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है।