मुर्दों की बस्ती पर मुस्लिम समाज की दो बिरादरी के लोगों का हंगामा प्रदर्शन।

पुलिस कार्रवाई की मांग।
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
कांधला। थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली में कब्रिस्तान की भूमि पर खड़े पॉपुलर के पेड़ काटने को लेकर अलग-अलग बिरादरी के दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों ने कब्रिस्तान की भूमि को पुश्तैनी बताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। अंसारी समाज के लोगों ने मंसूरी समाज के लोगों पर हाथों में लाठी डंडे लेकर उनके दो लोगों के साथ बंधक बनाकर मारपीट करने व दहशत फैलाने का आरोप लगाते हुए गांव में प्रदर्शन कर भूमि से कब्जा हटवाने की मांग की है। रविवार को थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली निवासी अंसारी समाज के नासिर, राशिद ,आबिद, शौकीन, आलीशान,अमीरहसन, नफीस ,मोमीन,आस मोहम्मद, क़य्यूम ,अनीस, जमील, सहित सैकड़ों लोगों ने गांव में हंगामा प्रदर्शन करते हुए बताया कि गांव में उनके पुश्तैनी कब्रिस्तान स्थित है जिन पर उनके बुजुर्गों को दफनाया गया है। उनके कब्रिस्तान के समीप मंसूरी समाज के भी कब्रिस्तान स्थित है।आरोप है कि वह वर्ष 2015 से अपनी कब्रिस्तान की भूमि से पॉपुलर के पेड़ लगाते हुए पूर्ण होने पर काटते आ रहे हैं। पूर्व की भांति भी अंसारी समाज ने गत दिवस शनिवार को अपने पॉपुलर के पेड़ काट रहे थे आरोप है कि तभी मंसूरी समाज के एक दर्जन से भी अधिक लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर पहुंचे और उनके दो लोगों को जबरन बंधक बना लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। और उनके पॉपुलर के पेड़ अपने कब्जे में लेते हुए उनकी कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया।अंसारी समाज के लोगों का आरोप है की रात्रि में मंसूरी समाज के एक दर्जन से भी अधिक लोगों ने हाथों में लाठी डंडे लेकर गांव में दहशत फैलाने का कार्य किया। दूसरे पक्ष मंसूरी समाज के अय्यूब ,मंजूरा, हारून, समीम, शाहिद, इरशाद, शहजाद, जाहिद सहित आदि लोगों ने अंसारी समाज के लोगों पर उनके पुश्तैनी कब्रिस्तान की भूमि से जबरदस्ती पेड़ काटने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से वार्ता करने के बाद झगड़ा करने पर सख्त चेतावनी दी और दोनों पक्षों से कब्रिस्तान की भूमि के कागजात की मांग की है राज्स्व विभाग की टीम को मौके पर भेज कर जांच राने की बात कही है।