लोक निर्माण विभाग द्वारा कस्बे की टूटी पड़ी खस्ता हाल सड़क का पैचिंग कार्य शुरू होने पर कस्बावासियों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन देर रात में आई जोरदार बारिश एवं तूफान ने कस्बे वासियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
झिंझाना । कस्बे के बीच से होकर गुजर रहे मुख्य मार्ग की पिछले काफी समय से खस्ता हालत के चलते कस्बे वासी धूल फांक रहे थे ।सड़क को बनवाने के लिए समाज सेवियों द्वारा धरना प्रदर्शन किये गये। लेकिन अचानक कस्बे के मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू पर होने कस्बावासियों ने राहत की सांस की सांस ली थी। लेकिन सड़क का पेचिंग निर्माण कार्य शुरू होते ही आंधी तूफान ओर बारिश से निर्माण कार्य लटक गया। क्योंकि बारिश से कर्मचारियों द्वारा रोड़ी के साथ डाला गया डेस्ट बारिश के पानी में बह गया। चार वर्षों के बाद सड़क के गढ्ढे भरने शुरू होते ही बारिश से सभी कुछ बह गया। दूसरी ओर रात में आई तेज हवा के साथ बारिश आने से सुबह सात बजे तक बिजली गुल रही। तेज हवा से डेरी चौक के निकट कस्बे की स्ट्रीट लाइट का एक पोल टूट गया। हालाकि कोई जनहानि एवं नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन बारिश ओर आंधी तूफान से चिल्लाती गर्मी से आमजन ने राहत महसूस की ओर मौसम सुहाना हुआ।
डेरी चौक के निकट तेज हवा के कारण टूटा पड़ा स्ट्रीट लाइट का पोल।