अमरोहा में एक ही रात 3 घरों में चोरी:दीवार फांदकर घुसे चोर, सोना-चांदी और नकदी समेत लाखों का सामान चुराया

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो l
अमरोहा l अमरोहा के सैद नंगली थाना क्षेत्र के गांव ककरुवा गुर्जर में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। चोर दीवार फांदकर घरों में घुसे और लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गए। जिले राम सिंह के भाई रामपाल के घर से चोर 5 तोला सोना, 15,000 रुपए नकद और 1 किलो चांदी ले गए। जिले राम के भतीजे अंकित के घर से 5 तोला सोने के आभूषण चोरी किए। शिवकुमार के घर से चोर 5 तोला सोने के आभूषण, 600 ग्राम चांदी के आभूषण और सवा लाख रुपए की नकदी ले गए। सुबह जब मकान मालिकों को चोरी का पता चला, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों का आरोप है कि रात में पुलिस गश्त नहीं करती, जिससे चोरों के हौसले बढ़े हुए हैं। उन्होंने चोरी का खुलासा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।