रामपुर शाहबाद
शाहबाद में एक मकान के स्लैब के नीचे से निकले तीस सांप मची खलबली

नेशनल प्रेस टाइम, ब्यूरो।
रामपुर शाहबाद। नगर के मोहल्ला फर्राशान स्थित एक मकान के स्लैब के नीचे से 30 सांप निकलने से खलबली मच गई। आनन फानन में स्नेक सेवर को बुलाकर सांपों को पकड़वाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।
बताते चले कि शाहबाद के एसडीएम कालोनी के चरन सिंह ने अपने मकान के आगे सांप को टहलते हुए देखा। उन्होंने उसे पकड़ने के लिए एनिमल केयर फाउंडेशन को सूचना दी। रामपुर से आए स्नेक सेवर ने जब रेस्क्यू शुरू किया तो देखा कि मकान के स्लैब के नीचे सांप के साथ उसके 30 बच्चे मौजूद है। स्नेक सेवर ने एक एक कर सभी को बाहर निकाला और सुरक्षित तरीके से नदी में छोड़ दिया। स्नेक सेवर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सांप अक्सर पानी में रहते है। गर्मी के कारण यह बाहर निकल आते है।