अमरोहा में पत्नी को अगवा कर तलाक और पैसों की मांग:भाजपा सभासद समेत 4 लोगों पर केस, पीड़ित पति ने जहर पिया; हालत नाजुक

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
अमरोहा : अमरोहा में एक विवाहिता को अगवा कर उसके पति से तलाक और पैसों की मांग का मामला सामने आया है। यासीन अहमद के बेटे इकबाल की शादी तीन महीने पहले सबीना से हुई थी। सबीना की पहली शादी सिकंदर से हुई थी, जो विवाद के कारण टूट गई थी। भाजपा सभासद दानिश, शिक्षक जहांगीर, सपा नेता सलीम अहमद और सबीना का पहला पति सिकंदर इस शादी से नाराज थे। चारों ने मिलकर इकबाल को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वे फोन पर पत्नी को उठा ले जाने की धमकी देते थे।13 मई को इकबाल के घर से बाहर होने पर सभासद दानिश और शिक्षक जहांगीर ने घर में घुसकर सबीना को अगवा कर लिया। आरोपियों ने इकबाल पर तलाक देने का दबाव बनाया और एक लाख रुपये की मांग की। परेशान होकर इकबाल ने 20 मई को कीटनाशक पी लिया। पुलिस ने उसे पहले जिला अस्पताल और फिर मेरठ रेफर किया, जहां उसकी हालत अभी नाजुक है।
चारो आरोपियों के खिलाफ केस
कार्रवाई से बचने के लिए आरोपियों ने अपना दल एस के जिलाध्यक्ष हाजी मुजफ्फर और पीड़ित इकबाल के खिलाफ झूठा रेप का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने इकबाल के भाई की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि आरोपियों द्वारा दर्ज कराए गए झूठे मुकदमे को खत्म किया जाएगा।