बागपत

धर्म सदा सृष्टि के आदि से अंत तक रहता है : प्रियंका आर्या

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

बागपत। महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल अग्रवाल मंडी टटीरी में सरोदेशिक आर्य युवती परिषद उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में योग एवं चरित्र निर्माण शिविर के तृतीय दिन बच्चों को हवन करना, संध्या करना, बौद्धिक कक्षा मैं परमात्मा के विषय में बताया गया तथा शारीरिक प्रशिक्षण में योगासन, लाठी चलाना, चाकू छोरे का प्रहार करना और रोकना, दंड बैठक, सूर्य नमस्कार, रस्सा मलखम सिखाया गया। 

शिविर व्यवस्थापिका प्रियंका आर्य ने शिविर में बताया कि प्रमात्मा अवतार नहीं लेता है उसे अपनी सत्ता चलाने के लिए किसी अन्य की सहायता की आवश्यकता नहीं होती और समान प्रसव होने से सभी मनुष्यों की एक ही जाति होती है समाज में जो भी दिखाई देता है वे सब अलग अलग व्यवसाय है ना कि जाति धर्म एक सारवकालिक, सारभौमिकत, सनातन जीवन पद्धति है और मजहब अलग अलग समय पर व्यक्ति विशेष द्वारा चलाए गए विचार है। धर्म सदा सृष्टि के आदि से अंत तक रहता है और मजहब बनते बिगडते रहते हैं। योगाचार्य अक्षिता मुनी आर्य ने कहा कि योग के कई मानसिक लाभ है जैसे स्वास्थ्य में सुधार, एकाग्रता का बढ़ना, आत्मविश्वास में वृद्धि, और जीवन के प्रति आशावादी डिस्ट्रिक्ट। इस मौके पर शिविर के प्रेरणा स्रोत ब्रह्मचारी रामफल आर्य शुक्रताल राकेश कुमार आर्य, सत्यपाल पाली, कनिष्क, अंशु, दिव्यांशी, मोक्षी, सोनम व्यायाम शिक्षिका प्रीति आर्य आदि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button