बाल संरक्षण अन्य को लेकर की गई बैठक

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), सोमवार को जिला बाल संरक्षण इकाई, पाकुड़ एवं गैर सरकारी संस्था झारखण्ड विकास परिषद, अमड़ापाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में बाल संरक्षण मुद्दे पर कार्य कर रहे बहुहितधारको के साथ जिला स्तरीय बैठक जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का उद्धघाटन कांति रश्मि, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग,पाकुड, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी व्यास ठाकुर, जिला बल संरक्षण पदाधिकारी विनय कुमार शर्मा, विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी शमा प्रवीन , संरक्षण पदाधिकारी, संस्थागत देखभाल एवं परियोजना समन्वयक मनोरंजन सिंह द्वारा संयुक्त रुप सें किया गया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पाकुड़ ने कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार पर देख-रेख एवं संरक्षण की आवश्यकता की श्रेणी वाले बच्चों की पहचान करना, स्पॉन्सरशिप योजना से लाभान्वित होनेवाले बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी करना, चाईल्ड हेल्पलाईन टीम के द्वारा बाल संरक्षण मुद्दे का वृहत प्रचार-प्रसार करना एवं सभी संबद्ध विभागों के साथ नियमित समन्वय बैठक सुनिश्चित करना आवश्यक है। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी व्यास ठाकुर द्वारा बताया गया कि बाल तस्करी, बाल विवाह एवं बाल श्रम रोकथाम के लिए विभिन्न स्टेकहोल्डर के साथ पाकुड जिले के सभी प्रखण्डों एवं पंचायतों में नियमित जागरुकता अभियान आयोजित किया जाना है। विधि सह परवीक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विधि का उल्लंघन करने वालें बच्चों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। शमा परवीन, संरक्षण पदाधिकारी, संस्थागत देखभाल ने कहा कि पाकुड जिला में लड़कियों के लिए बालिका गृह नही है जिस कारण बच्चियों के पुनर्वास एवं संरक्षण के मामलें में बहुत दिक्कतें आती है। राजेश कुमार मंडल, संरक्षण पदाधिकारी, गैर संस्थागत देखभाल द्वारा स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर योजना के बारें में विस्तृत जानकारी दी गई एवं कहा कि ऐसे बच्चों को चिन्हित कर स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने की जरुरत है। बच्चों से संबंधित जो भी मामलें आतें है उसें त्वरित तौर पर बाल कल्याण समिति, पाकुड़ के समक्ष प्रस्तुत करें जिससें समय पर बच्चों के सर्वोतम हित को ध्यान रखतें हुए उनको सरकार की सेवाऐं एवं योजनाओं से जोड़ा जा सकें। मौके पर चाइल्ड हेल्प लाईन के परामर्शी अभिजीत चन्द्र ने टॉल फ्री नंबर 1098 के बारे में बताया कि कैसे यह नंबर बच्चों को सुरक्षा दिलाने में मदद करता है। इस कार्यक्रम में श्रम विभाग, चाईल्ड हेल्पलाईन के दिलावर हुसैन, पिरामल फाउन्डेशन के प्रतिनिधि,सी०सी०आई०जे०जे०बी० उड़ान फाउन्डेशन एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थें। इस कार्यक्रम के आयोजन में झारखण्ड विकास परिषद संस्था के मनोरंजन सिंह एवं मुकेश मुर्मू का सराहणीय योगदान रहा।