बट सावित्री व्रत को लेकर खरीदारी के बीच मुख्य चौक पर लगी भीषण जाम से राहगीर हुए परेशान

बासु कुमार मरीक
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो, गोड्डा (झा०खं० ), पथरगामा बट सावित्री व्रत के अवसर पर बाजार में खरीदारी के चलते पथरगामा मुख्य चौक पर दिनभर भीषण जाम की स्थिति बनी रही। स्थानीय लोग पूजा की तैयारियों में जुटे हुए थे ।लेकिन बाजार में अनियंत्रित भीड़ और बेतरतीब तरीके से सड़कों पर खड़ी की गयी वाहनों के कारण मुख्य चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी। जाम की वजह से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा, वही पैदल चलने वालों को भी काफी दिक्कतें हुईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि त्यौहारों के दौरान बाजार में भीड़ बढ़ना स्वाभाविक है, लेकिन प्रशासन और पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। लोग सड़कों पर ही वाहन खड़ा कर खरीदारी करने लगते हैं, जिससे चौक का मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम हो जाता है। व्यवस्था सुधारने के लिए आमजन ने प्रशासन से अपील की है कि त्यौहारों के दौरान चौक और प्रमुख बाजार क्षेत्रों में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्था की जाए, ताकि आम लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।