बरेली

जिले में पुलिस ने शुरू किया रोहिंग्या और बांग्लादेशी, को तलाशने का अभियान ऑनलाइन बैठक में दिए गए निर्देश

नेशनल प्रेस टाइम ,ब्यूरो

बरेली : जिले में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश में 15 दिवसीय अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए एसएसपी ने सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों का गठन किया है। ये टीमें अपने थाना क्षेत्र में ऐसे लोगों की तलाश करेंगी, जो संदिग्ध हैं। उनका सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में एसएसपी ने रविवार को ऑनलाइन बैठक में पुलिस अफसरों को निर्देश दिए हैं। 

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शासन के निर्देश पर 15 दिवसीय अभियान रविवार से शुरू किया है। इसके लिए हर थाना क्षेत्र में टीम गठित की गई है। टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। ये टीमें सुबह-शाम अपने थाना क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिह्नित करेंगी, जो बाहर के रहने वाले हैं। अस्थायी रूप से झुग्गी-झोपड़ी डालकर रह रहे हैं। उनका सत्यापन किया जाएगा। यह पता किया जाएगा कि कोई बांग्लादेशी या रोहिंग्या तो नहीं रह रहा है। अगर ऐसा कोई व्यक्ति रहता पाया गया तो उसे डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा। सत्यापन में यदि उसके बांग्लादेशी या रोहिंग्या होने की पुष्टि होती है तो नियमानुसार उसका देश निकाला किया जाएगा।

पुलिस जुटाएगी ये जानकारी 

15 दिन तक रोजाना सुबह 08.00 बजे 11.00 बजे और रात 08.00 बजे 11.00 बजे तक थाना क्षेत्र में भ्रमण कर जानकारी जुटाएंगी। कौन व्यक्ति बाहर से आकर यहां रह रहा है। कौन अस्थाई रूप से रह रहा है तथा कौन स्थाई रूप से। किस कारण से यहां रह रहा है। परिवार सहित निवासरत है या अकेला। क्षेत्रान्तर्गत यदि कोई अजनबी व्यक्ति रह रहा है तो उसके बारे में जानकारी की जाएगी। ऐसा व्यक्ति जिसकी गतिविधियां संदिग्ध हो, इसकी जानकारी की जाएगी। सत्यापन के दौरान विशेष रूप से सड़क किनारे, रेलवे लाइन के किनारे, नदी किनारे, खुले ग्राउंड आदि जगहों पर रहने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जाएगा। संदिग्ध लोगों की आईडी चेक कर सूचीबद्ध किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button