मेरठ

सीएम ने किया बेसिक शिक्षा परिषद की योजनाओं का डिजिटल उदघाटन 

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो 

मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा परिषदीय विद्यालयों की एक दर्जन से अधिक योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया साथ ही कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को ड्रेस, बैग, जूता-मोजा के लिए दी जाने वाली डीबीटी का हस्तांतरण भी किया गया साथ ही निपुण विद्यालयों व विद्यालयों को निपुण बनाने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

मॉडल कंपोजिट विद्यालयों व 67 अभ्युदय कंपोजिट विद्यालयों 139 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नए भवनों, डारमेट्री का लोकार्पण, शिक्षकों को 51667 टैबलेट का वितरण, 5258 विद्यालयों में आईसीटी लैब, 7409 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास और 503 पीएमश्री विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया।

इसके साथ ही सीएम कक्षा तीन से 12वीं के छात्रों के स्पॉट एसेसमेंट के लिए निपुण प्लस एप, राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान में बने एजुकेशनल ब्रॉडकास्टिंग स्टूडियो का भी लोकार्पण किया गया।

जनपद मेरठ में भी इसी प्रकार का कार्यक्रम विकास भवन मेरठ में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मणकांत बाजपेई कैंट विधायक अमित अग्रवाल महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी एवं महापौर हरिकांत अहलूवालिया जिलाधिकारी वीके सिंह मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी उपस्थित रहे तथा यहां पर भी जनपद के शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिनमें नगर क्षेत्र मेरठ से विद्यालय निपुण होने पर प्राथमिक विद्यालय कृष्णपुरी के प्रधानाध्यापक विनीत गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button