जीआईसी में छठे दिन भी समर कैंप का हुआ आयोजन

नेशनल प्रेस टाइम,ब्यूरो।
रामपुर शाहाबाद। सोमवार को छठे दिन भी राजकीय इंटर कॉलेज में समर कैंप का आयोजन किया गया।समर कैंप का आयोजन प्रातः 7:30 बजे से 10:30 बजे तक किया गया। इस समर कैंप में सभी छात्र-छात्राओं में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया समर कैंप में सभी छात्र-छात्राओं को सर्वप्रथम योग एवं व्यायाम का अभ्यास कराया गया तत्पश्चात छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की बेसिक जानकारियां दी गई। इसके साथ ही मुकेश कुमार (विषय विशेषज्ञ) ने कंप्यूटर लैब में छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर के इनपुट एवं आउटपुट उपकरणों की जानकारी देकर इन्हें हिंदी व अंग्रेजी की टाइपिंग, पेंटिंग, वीडियो, एडिटिंग, कार्टून, पोस्टर, थंबनेल आदि बनाने सिखाए। इसके बाद मोबाइल पर कीबोर्ड लगाकर मोबाइल पर लैपटॉप की तरह कार्य करना सिखाया गया अंत में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को जलपान कराकर कैंप का समापन किया गया।इस दौरान प्रधानाचार्य देवेश कुमार सिंह, प्रवक्ता संजीव कुमार शर्मा, नजमत अली, मुकेश कुमार, हरेंद्र प्रताप सिंह, शाजिया उपस्थित रहे।