सामुदायिक शौचालय में कई महीनों से लटक रहा ताला, अधिकारी बने अंजान।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बहराइच। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है। सरकार का मकसद था, कि शौचालय बनेंगे तो गाँवों में जिन ग्रामीणों के पास शौचालय की सुविधा नहीं है, वह लोग इनका उपयोग कर सकेंगे। जिसके लिए शासन द्वारा लाखों रुपये की धनराशि खर्च कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। इनमें महिला व पुरुष के लिए अलग – अलग व्यवस्था की गयी है। लेकिन जिम्मेदारों की उपेक्षा से ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण सार्थक नहीं हो रहा है। अधिकतर सामुदायिक शौचालयों में ताला लटकता रहता है। जनपद के फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत साईंगाँव में वर्षों पूर्व सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ था। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सामुदायिक शौचालय निर्माण संपन्न होने के बाद ताला लगा दिया गया। शौचालय में जरूरतमंदो को एक दिन भी जाने का मौका नहीं मिला। ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी ग्राम पंचायतों में जाकर जन सुविधाओं व समस्याओं को जानना भी नहीं चाहते हैं। लिहाजा ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में लाखों रुपये खर्चकर बनाये गए, सामुदायिक शौचालय निरर्थक साबित हो रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीण श्रीचंद्र बबलू पांडे, रजनीश, रामचंदर पांडे इत्यादि ग्रामीणों का आरोप है कि लगभग सात- आठ महीनें हो गये है कोई भी जिम्मेदार शौचालय का ताला खोलने नहीं आया है, जिससे ग्रामीणों को शौचालय का लाभ नहीं मिल रहा है।