सर्व समाज ने स्वेच्छा से किया रक्तदान, 51 यूनियन यूनिट ब्लड का हुआ संग्रह

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो ।
सिंगरौली। ब्राह्मण समाज सिंगरौली के तत्वाधान में आयोजित वृहद रक्तदान शिविर में सर्वसमाज के आधा सैकड़ा रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. खून की कमी से किसी की जान ना जाय व लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने ब्राह्मण समाज द्वारा कई वर्षो से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन कर एक मिसाल पेश किया जा रहा है. शिविर में सर्व समाज से बड़ी संख्या में युवाओं, बुजुर्गों एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह शिविर समाज में सेवा भाव व मानवता के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
मिश्रा पॉलिक्लिनिक एवं नर्सिंग होम में आयोजित वृहद रक्तदान शिविर का शुभारम्भ सदर विधायक राम निवास शाह ने परशुराम भगवान के प्रतिमा पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलन कर किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, महापौर रानी अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश द्विवेदी कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष अरविन्द सिंह चंदेल, मिश्रा पॉलिक्लिनिक के संस्थापक डॉ डी के मिश्रा, आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष रतिभान साकेत मौजूद रहे।
इस दौरान ब्राह्मण समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष व शिविर के आयोजक अमित द्विवेदी, मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र धर द्विवेदी, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आर डी द्विवेदी, रेड क्रास सोसायटी चेयरमैन एस डी सिंह व वॉइस चेयरमेन गोविन्द पाण्डेय आदि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. रक्तदान शिविर शुभारम्भ उद्बोधन में विधायक श्री शाह ने कहा कि इस पुनीत कार्य का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों की मदद करना एवं समाज में रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करना है. विधायक ने कहा कि रक्त देने से किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होती बल्कि रक्त निकालने के दौरान तमाम मेडिकली जाँच से आपके समस्त बीमारियों का पता चल जाता है जिसका समय पर उपचार हो जाता हैं. विधायक श्री शाह ब्राह्मण समाज द्वारा कई वर्षो से रक्तदान शिविर का लगातार आयोजन किया जा रहा है जो ना केवल सराहनीय है बल्कि अनुकरणीय है. जिले में और भी सामाजिक संगठन है उनके प्रमुख लोगों को भी ऐसे मानवीय कार्य की पहल करनी चाहिए. हमारे आपके एक छोटे प्रयास व योगदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है. जिले में सर्व समाज का प्रयास होना चाहिए कि रक्त की कमी से किसी की जान नहीं जानी चाहिए. इसीलिए कहा गया, रक्त दान महादान हैं।
इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष अमित द्विवेदी ने कहा कि समाज की भागीदारी से इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी लगातार किए जाते रहेंगे. उन्होंने युवाओं को नियमित रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और इसे जीवनदायिनी सेवा बताया।शिविर की सफलता के पीछे समाज के समर्पित कार्यकर्ताओं एवं चिकित्सा टीम की अहम भूमिका की तारीफ करते हुए आगे कहा ब्राह्मण समाज सिंगरौली का यह प्रयास न केवल प्रशंसनीय है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणादायक भी है।
इनकी रही भूमिका
वृहद रक्तदान शिविर को सफल बनाने में विवेक त्रिपाठी, आशीष शुक्ला, मिथिलेश मिश्रा, नीरज पाण्डेय, सुमित पाण्डेय, राजू गुप्ता, जय प्रकाश दुबे, हरिशंकर मिश्रा, अशोक पाण्डेय, अजय त्रिपाठी, सूरज सोनी, संजय यादव, सुब्रतो झा, समाजसेविका रश्मि द्विवेदी, शिल्पी पाठक, रेखा सिंह, आशा तिवारी, ज्योति सेनापति रेड क्रास ब्लड सेंटर से हरि शंकर गुप्ता, जय प्रकश दुबे, शिवानी सिंह, सूरज प्रकाश सेन, कृष्ण कुमार शाह, एवं राजकली रजक आदि की सराहनीय भूमिका रही है।
इन्होने किया रक्तदान
अमित द्विवेदी, धीरेन्द्र धर द्विवेदी,विनोद दुबे, आशीष शुक्ला.जय प्रकाश पाण्डेय, एस पी वर्मा, नवीन मिश्रा,अरुण चतुर्वेदी,विश्वाभर द्विवेदी, आशीष द्विवेदी,स्वप्निल मिश्रा, प्रियांशु सिँह,पुष्पेन्द्र नामदेव,वशिष्ठ उपाध्याय, डॉ शिल्पी पाठक,कमलेश् पाण्डेय,जीतेन्द्र कुमार इन्द्रेश सोनी,आशुतोष सिंह वीरेंद्र पाठक अवध राज सिंह,प्रमोद पाण्डेय, मेवा लाल, केवट, शैलेंद्र द्विवेदी, अनिल त्रिपाठी, विनोद कुमार मिश्रा, अर्पित ताम्रकार, पी एस दत्ता, हनुमान गुप्ता, चक्रवर्ती जायसवाल, नीरज पाण्डेय, नरेंद्र तिवारी, रोहित चौरसिया, शशि कुशवाहा, अभिषेक सिंह राहुल करण लेडवानी, देवेंदर द्विवेदी भूपेंद्र सिंह, संतोष पांडे, राजेश पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, उमेश विश्वकर्मा, सुमित पाण्डेय,ओम प्रकाश चौबे,सूरज सोनी, मिथिलेश मिश्रा,सौरव कुमार दुबे, अजय त्रिपाठी, राजेंद्र सिंह व विवेक कुमार, आदि ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।