मोदीनगर
दिल्ली-मेरठ मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई, बेतरतीब पार्किंग से घंटों लगा रहा जाम

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर सोमवार को यातायात व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गई। राजचौपले के पास सड़क किनारे मनमाने ढंग से खड़े वाहनों ने जाम की स्थिति पैदा कर दी। हापुड़ रोड फाटक के पास रेल फाटक बंद होने के चलते हालात और बिगड़ गए।
देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। राजचौपले से लेकर महेंद्रपुरी गेट तक सड़क पर वाहन रेंगते नजर आए। हालात इतने खराब हो गए कि दोपहिया वाहन चालकों को भी निकलने में कठिनाई हुई।
हैरानी की बात यह रही कि पूरे घटनाक्रम के दौरान मौके पर कोई यातायात पुलिसकर्मी तैनात नहीं दिखा। यात्री घंटों जाम में फंसे रहे। परेशान लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर प्रशासन को अवगत कराया।