गोड्डा

मंत्री सह गोड्डा विधायक संजय यादव ने कोलकाता जाकर हाजियों से की मुलाकात 

कहा – देश की एकता और समृद्धि के लिए करें दुआ।

 नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो

गोड्डा : झारखंड सरकार के श्रम उद्योग एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कोलकाता एयरपोर्ट पहुंच कर झारखंड के हज यात्रियों सहित गोड्डा जिले के हाजियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सबों से मुलाकात कर कहा की खुशनसीब हैं आप लोग जिन्हें हज जैसी पवित्र यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त हुआ है। आप वहां जाकर हमारे लिए और देश, राज्य के विकास और समृद्धि के लिए दुआ मांगे। संजय प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड सरकार आपकी सहायता के लिए 9 हज सेवकों को आपके साथ भेज रही है ताकि आपको कोई कठिनाई नहीं हो, हाजियो के लिए उत्तम व्यवस्था के लिए मंत्री संजय प्रसाद यादव ने बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार की प्रशंसा की।

वहीं एयरपोर्ट पर मौजूद पश्चिम बंगाल के मंत्री रब्बानी ने संजय प्रसाद यादव से मुलाकात की।

मंत्री संजय प्रसाद यादव के साथ चल रहे हज कोडिनेटर गोड्डा हाजी इकरारूल हसन आलम ने बताया कि आज दो फ्लाइट 620 हाजियों को लेकर जद्दा के लिए प्रस्थान हुई, झारखंड झारखंड से कुल 13 सौ हज यात्री हैं जिसमें गोड्डा के 35 हाजी हैं। मात्र 141 शेष हज यात्री बचे हैं जिसमें गोड्डा के कुल 10 हाजी अंतिम उड़ान भरेंगे। मौके पर झारखंड एवं बंगाल हज समिति के कार्यपालक पदाधिकारी मो आफताब आलम, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सह हज कॉर्डिनेटर हाजी इकरारूल हसन, हज समन्वयक खुर्शीद अनवर, एयरपोर्ट कर्मी, रमेश खत्री आदि मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button