प्रभारी मंत्री के कूड़े से सोना बनाने के बयान पर भड़की आप,डीएम, एसएसपी से की ‘‘कूड़े के पहाड़’’ की सुरक्षा की मांग

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री एवं मेरठ के प्रभारी धर्मपाल सिंह की कल की एक विडियो वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी आज लोहियानगर कूड़े के पहाड़ पर पहुंचे और एक विडियो जारी कर जिलाधिकारी एवं एसएसपी से कूड़े के पहाड़ की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। दरअसल प्रभारी मंत्री की वायरल विडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने ऐसी मशीन का आर्डर कर दिया है जो कूड़े से सोना बनाएगी। उक्त विडियो में जनपद में काफी तेजी से वायरल हुई तो आप नेताओं ने उस पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि अगर मंत्री जी की बात मान ले तो यह सोना बनाने का रॉ मैटेरियल है। और यह रॉ मैटेरियल खाली लोहिया नगर में नहीं, मेरठ की तमाम नगर पंचायतों में, नगर पालिका परिषदों में, उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में जगह-जगह बिखरा पड़ा है। अगर इसकी लूट हो गयी, चोरी हो गई, तो कौन जिम्मेदार होगा?
उन्होंने कहा कि कूड़े की बदबू से लोहिया नगर क्षेत्र के लोग परेशान हैं। बरसात का पानी नीचे जाता है, ग्राउंडवाटर खराब हो रहा है। दूषित पानी लोगों को देने का काम कर रहे हैं। तमाम तरीके की बीमारियां लोगों को हो रही हैं। यहां की हवाओं में, यहां की फिजाओं में जहर घुला है। सांस लेना दूभर है और यह जनता का मूर्ख बना रहे हैं। आईआईएम, आईआईटी के लोग हैरान हैं इनकी प्रतिभा को देखकर। प्रधानमंत्री जी, ऐसे नगीनों को आप अपने पास बुला लीजिए और उससे सीख लीजिए कि कैसे कूड़े से सोना बनता है। क्योंकि हिंदुस्तान में जगह-जगह आपके मंत्री के कहे अनुसार सोना बनाने का रॉ मैटेरियल, यानी कि कूड़ा, पड़ा है। ऐसे अजूबे को तत्काल मंत्रिमंडल से बाहर कीजिए और पढ़े-लिखे लोगों को शामिल कीजिए। मेरठ की जनता को इंतजार है आपका मंत्री कब कूड़े से सोना बनाएगा।