गोड्डा

अंजली यादव ने उपायुक्त का किया पदभार ग्रहण

कहा- जरूरतमंदों तक पहुंचेंगे सरकारी योजनाओं का लाभ

 नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो ।  

गोड्डा : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव ने कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग झारखण्ड की अधिसूचना के आलोक में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात उपायुक्त ने समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में उपस्थित जिले के वरीय पदाधिकारियों से परिचय लिया एवं एक साथ मिलकर जिले के विकास के लिए कार्य करने की बात कही। उन्होंने जिले के विकास कार्यों को आगे ले जाने एवं सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने को लेकर सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय बनाते हुए प्राथमिकता के आधार पर ससमय कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। नए उपायुक्त ने कहा कि जिले के विकास योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा कराना है ताकि योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिल सके। उन्होंने कहा कि पारदर्शी एवं जवाबदेही के साथ जनता के कार्यों को पूरा करना ही प्रशासन की पहली प्राथमिकता होगी।

उपायुक्त अंजली यादव ने कहा कि गोड्डा ने विकास मामले में पहले से कई कीर्तिमान स्थापित किए है। उन्होंने निवर्तमान जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कार्यों को आगे भी कायम रखेंगे। इस मौके पर निवर्तमान उपायुक्त जिशान कमर ने उन्हें आगामी काल के लिए उन्हें  शुभकामनाएं दी। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक गोड्डा अनिमेष नैथानी ने नए उपायुक्त को पुष्पगुच्छ भेंट कर गोड्डा जिला में स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी।

इस दौरान उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त गोड्डा स्मिता टोप्पो, अपर समाहर्ता गोड्डा, प्रेमलता मुर्मू, अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा बैद्यनाथ उरांव, जिला भू -अर्जन पदाधिकारी रितेश जयसवाल, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अभय कुमार झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला नजारत उपसमाहर्ता श्रवण राम, जिला भू- अर्जन पदाधिकारी रितेश जयसवाल, नगर प्रशासक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, गोड्डा आशीष कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं समाहरणालय संवर्ग  के कर्मीगण मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button