चौसाना में बिजली संकट को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की बैठक, धरने की चेतावनी

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
चौसाना : सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारियों द्वारा चौसाना गांव में इकराम के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य गांव में बिजली की कम वोल्टेज और रात के समय बिजली विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी को लेकर रणनीति तैयार करना था।
बैठक में वक्ताओं ने बताया कि गांव में लगातार बिजली की वोल्टेज बहुत कम आ रही है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, बिजली विभाग की टीम रात के समय बिना किसी पूर्व सूचना के छापेमारी कर रही है, जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। इस पर नाराज़गी जताते हुए संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के किसान नेता अरविंद राठी ने कहा कि यदि बिजली विभाग ने जल्द ही वोल्टेज की समस्या का समाधान नहीं किया, तो यूनियन गांव चौसाना में बिजली घर पर धरना-प्रदर्शन करेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसके लिए पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी।
इस बैठक में संगठन के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें कलदीप पंवार, सजीव राठी, रणकुमार (थाबा मछरोली), अरविंद राठी, इकराम (चौसाना), गुलजार (लंबरदार) आदि शामिल थे। सभी ने एक सुर में बिजली व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता जताई और आवश्यक कार्रवाई की मांग की।