समाज हित में विभिन्न मुद्दों पर हुआ मंथन

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मथुरा। वृंदावन में अखिल भारतवर्षीय खंडेलवाल वैश्य महासभा की प्रथम राष्ट्रीय महासमिति की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को वृंदावन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता तुंगावाले ने की। इसमें समाज हित में विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया गया। मुख्य अतिथि महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि खंडेलवाल वैश्य समाज का भारत की अर्थव्यवस्था में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है। ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और सशक्तिकरण को बल मिलता है। महासभा के प्रधानमंत्री चंद्रप्रकाश खंडेलवाल ने बताया कि बैठक में महिला कल्याण एवं जन सहायता योजनाओं पर भी चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि जरूरतमंदों को मासिक सहायता राशि दी जाएगी। शिक्षा के क्षेत्र में छात्रवृत्ति एवं उच्च शिक्षा के लिए हायर एजुकेशन फंड के अंतर्गत 70 हजार से 2 लाख रुपये तक का ऋण सहायता प्रदान की जाएगी जो छात्र के प्राप्तांक और कॉलेज की रैंकिंग पर आधारित होगी। इसके अतिरिक्त मेडिकल सहायता के तहत एक सदस्य को 40,000 रुपये की राशि प्रदान की गई। साथ ही महासभा की पत्रिका के नियमित प्रकाशन का भी निर्णय लिया गया। बैठक में महेश खंडेलवाल कोरियर वालों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष संजीव कुमार कट्टा, कार्यालय मंत्री रामकिशोर खुंटेटा, गंगाराम खंडेलवाल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महेश खंडेलवाल तांबी, संदीप खंडेलवाल, विवेक खंडेलवाल, शिवकुमार गुप्ता, शरण बिहारी खंडेलवाल आदि मौजूद थे।