जिला स्तरीय मेवात क्षेत्रीय विकास समिति की बैठक का हुआ आयोजन

बैठक में जिले के वार्षिक कार्यों का हुआ अनुमोदन
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
खैरथल-तिजारा । जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सचिवालय खैरथल में जिला स्तरीय मेवात क्षेत्रीय विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान वर्ष 2025-26 के वार्षिक कार्यों का अनुमोदन किया गया। बैठक के दौरान मेवात क्षेत्रीय विकास योजना अंतर्गत पंचायत समिति तिजारा, मुण्डावर, किशनगढ़बास एवं कोटकासिम से प्राप्त प्रस्तावों एवं जिला स्तर पर प्राप्त कुल 1659.29 लाख रुपये के कार्यों का अनुमोदन कर राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में विधायक किशनगढ़ बास दीपचंद खैरिया, जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सालुखे गौरव रविंदर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, प्रधान तिजारा जे.पी. यादव, प्रधान किशनगढ़ बास बी.पी. सुमन, प्रधान कोटकासिम संता देवी, प्रधान मुण्डावर सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं सभी बीडीओ मौजूद रहे।